ये कंपनी 47 में 28 दिनों तक 56 जीबी डेटा दे रही है, और क्या चाहिए!
बड़की वाली टेलिकॉम कंपनियों की लंका पुती पड़ी है. एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे बड़ेब्बड़े ब्रांड रिलायंस जियो को झेलने में खर्च हुए जा रहे हैं. BSNL हमेशा की तरह सेफ खेल रही है और इसका रिजल्ट भी हमेशा की तरह ही है. ऐसी हालत में मार्केट में सबसे बड़ी मौज ली है टेलिनॉर ने. वही कंपनी, जो पहले यूनिनॉर के नाम से जानी जाती थी. दूसरी कंपनियों के मुकाबले इसके यूजर्स बहुत कम हैं, लेकिन ये ऐसा प्लान लाई है, जो सबसे सस्ता है. टेलिनॉर सिर्फ 47 रुपए में 28 दिनों के लिए 56 जीबी 4जी डेटा दे रही है.
क्या है पूरा प्लान
47 रुपए का रीचार्ज कराने पर आपको 28 दिनों के लिए कुल 56 जीबी डेटा मिलेगा, जिसमें एक दिन में अधिकतम 2 जीबी डेटा यूज किया जा सकेगा. हालांकि, दूसरी कंपनियों से उलट इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग या फ्री मेसेज की सुविधा नहीं है. इसके अलावा भी कुछ 4जी प्लान हैं, जिसमें महज 11 रुपए में रोजाना 1 जीबी 4जी डेटा और 97 रुपए में रोज 4 जीबी 4जी डेटा की सुविधा है. और ये सब जियो के मार से बचने के लिए किया जा रहा है.
भारत में टेलिनॉर (इंडिया) कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ऑपरेट हो रही ये कंपनी मूल रूप से नॉर्वे की टेलिकम्युनिकेशन कंपनी है. वहां इसे टेलिनॉर ग्रुप के नाम से जानते हैं. भारत में पहले इसका नाम यूनिनॉर था. इस साल फरवरी में रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद टेलिनॉर ने अपना बिजनेस भारती एयरटेल के साथ मिलाने की घोषणा की थी.
तो भारत में कहां-कहां सर्विस दे रही है टेलिनॉर
फरवरी 2017 तक की जानकारी के मुताबिक टेलिनॉर खुद के स्पेक्ट्रम से भारत के सात सर्किल्स में सर्विस दे रही है. ये हैं वो सात सर्किल:
#1. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
#2. असम
#3. बिहार और झारखंड
#4. उत्तर प्रदेश (ईस्ट)
#5. गुजरात
#6. महाराष्ट्र और गोवा
#7. उत्तर प्रदेश (वेस्ट)
फरवरी, 2016 में टेलिनॉर ने बनारस से अपनी 4जी सर्विस शुरू की थी, जिसे वावे (Huawei) ने डिवेलप किया था. जुलाई, 2016 में TRAI के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक टेलिनॉर के 5 करोड़ 31 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
ये बात सही है कि टेलिनॉर के बहुत ही कम यूजर्स हैं और इसकी 4जी सर्विस भी देश के बहुत ही कम हिस्से में है, लेकिन इसके यूजर्स को डेटा तो झमक के मिलेगा ही. टेलिनॉर की एक अच्छी बात ये है कि इसकी डेटा स्पीड अच्छी है. TRAI के स्पीड टेस्ट में ये रिपोर्ट सामने आई थी कि टेलिनॉर की अपलोडिंग की स्पीड तो एवरेज ही है, लेकिन डाउलोडिंग स्पीड के मामले में ये कंपनी तीसरे नंबर पर है. इसके आगे सिर्फ रिलायंस जियो और एयरटेल ही हैं.
साथ ही, रिच कम्युनिकेशन सर्विस (RCS) को एशिया (भारत भी) में लाने के लिए टेलिनॉर ने गूगल से हाथ मिलाया है. ऐसा करने वाली टेलिनॉर दुनिया की सिर्फ तीसरी कंपनी है. RCS एक सर्च इंजन जाइंट है, जो SMS मेसेजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. ये एंड्रॉयड यूजर्स को ग्रुप चैट और हाई रिजॉल्यूशन की फोटो शेयर करने जैसी सुविधाएं देगा. आसान तरीके से समझाएं, तो ये एप्पल के आई-मेसेज का गूगल वर्जन है, जो सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए होगा. भारत में टेलिनॉर के जितने यूजर्स हैं, वो गूगल मेसेंजर ऐप के जरिए RCS का इस्तेमाल कर सकेंगे.
जियो से भिड़ने के लिए दूसरी कंपनियां क्या कर रही हैं
टेलिनॉर तो सबसे सस्ते पर ही उतारू हो गई है, लेकिन जियो के 303 रुपए में महीने भर फ्री डेटा और कॉलिंग वाले प्लान से भिड़ने के लिए वोडाफोन और एयरटेल भी ऐसे ही प्लान लाई हैं. वोडाफोन 348 रुपए में महीने में 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रहा है, जबकि एयरटेल इसी प्लान के लिए 345 रुपए ले रहा है.
No comments:
Post a Comment